aipl business club जॉब नहीं करना चाहते हैं! तो फिर शुरू करें ये बिजनेस, कम निवेश में मोटी कमाई!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

aipl business club लोगों का झुकाव आजकल बिजनेस की तरफ ज्यादा हो रहा है. दूसरे की नौकरी करने के मुकाबले लोग खुद का रोजगार करना अधिक पसंद कर रहे हैं. आज हम आपके के लिए कई छोटे बिजनेस आइडियाज लेकर आए हैं.

नरेंद्र मोदी जब पहली बार प्रधानमंत्री बने थे तभी से उनका जोर सबसे अधिक स्वरोजगार पर रहा है। वो आज भी इस बात पर बहुत बल देते हैं कि ‘नौकरी मांगने वाला नहीं, देने वाला बनिए’। इसको बढ़ावा देने के लिए ही 16 जनवरी 2016 को उन्होंने स्टार्टअप इंडिया की शुरुआत की थी। जिसका मुख्य उद्देश्य पूरे देश में नवाचार और स्टार्टअप को बढ़ावा देना है।

वैसे लोगों का झुकाव भी आजकल बिजनेस की तरफ ज्यादा हो रहा है। दूसरे की नौकरी करने के मुकाबले लोग खुद का रोजगार करना अधिक पसंद कर रहे हैं। लेकिन बिजनेस शुरू करने के लिए पैसे के साथ-साथ सही आइडिया का भी होना जरूरी है। ऐसे ही कुछ आइडियाज हैं, जिसमें आप कम निवेश कर अपना रोजगार शुरू कर सकते हैं।

aipl business club

👉 और जानकारी के लिए यहां क्लिक करें 👈

फूड का बिजनेस

  • अच्छा जायका हो, बढ़िया स्वाद हो तो लोग खाने की स्टॉल की तरफ अपने आप ही खींचे चले आते हैं।
  • सबसे बड़ी बात ये है कि इस धंधे को शुरू करने के लिए ज्यादा पूंजी की जरूरत नहीं पड़ती है। aipl business club
  • इसे छोटे स्तर पर भी शुरू किया जा सकता है. जैसे स्ट्रीट फूड, भारत के लोग इसे बहुत पसंद भी करते हैं।
  • जिस स्टॉल का स्वाद एक बार लोगों को भा जाता है फिर वहां लोगों की लंबी-लंबी कतारें लग जाती हैं।
aipl business club

फक्त 5000 रुपये गुंतवा अन् सुरु करा ‘हा’ व्यवसाय; मान्सूनमध्ये होईल पैशाची बरसात

कपड़े का बिजनेस aipl business club

  • भारत पर्व और उत्सवों का देश है, जहां लगभग हर महीने कोई ना कोई त्योहार होता ही है।
  • जो यहां की संस्कृति और परंपरा को भी दर्शाता है. यहां के त्योहारों में एक खास रवायत भी है,
  • लोग इस खास दिन को नया कपड़ा पहनना पसंद करते हैं.
  • इसके अलावा शादी विवाह के समय में भी कपड़ों की खूब खरीदारी होती है.
  • कम पैसों के निवेश के साथ भी कपड़े का बिजनेस शुरू किया जा सकता है. ये एक अच्छा स्टार्टअप हो सकता है.
aipl business club

कम लागत में शुरू होने वाले सबसे सफल स्मॉल बिज़नेस आइडिया

योगा ट्रेनर

अपनी सेहत हर किसी को प्यारी होती है, तमाम लोग चाहते हैं कि वो हमेशा फिट और तंदुरुस्त रहें जो आज की भाग दौड़ भरी जिन्दगी में रहना बहुत ही मुश्किल है। aipl business club

काम की टेंशन हो या खाने और नींद में अनियमितता लोगों के जीवन और स्वास्थ को बिल्कुल ही बेहाल कर रखा है।

ऐसे में लोग शांति के साथ-साथ स्वास्थ लाभ के लिए योगा करना चाहते हैं।

लेकिन ज्यादा तर लोगों को पता ही नहीं होता कि योग करते कैसे हैं. उन्हें योगा ट्रेनर की जरूरत पड़ती है. एक ट्रेनर तौर पर ये भी शुरू किया जा सकता हैं।

हां इसके लिए जरूरी ये कि आप पहले खुद अच्छे से प्रशिक्षण लें फिर इसकी शुरुआत करें यानी पहले योगा में खुद योग्य बने फिर जाकर योगा ट्रेनर।

aipl business club

बैंक ऑफ बड़ौदा पर्सनल लोन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

error: Content is protected !!