jito health insurance आयुष्मान कार्डधारकों के लिए जरूरी खबर!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

jito health insurance फरीदाबाद के निजी अस्पताल प्रबंधन ने एक जुलाई आयुष्मान कार्डधारकों का इलाज न करने का एलान किया है। प्रबंधन ने इसके पीछे की वजह सरकार की ओर बकाया का भुगतान न किए जाने को बताया है। प्रदेश के 600 निजी अस्पतालों को सरकार से आयुष्मान योजना के तहत लगभग 200 करोड़ रुपये मिलने हैं। अस्पतालों को कई सालों से समय पर भुगतान नहीं किया जा रहा है।

आयुष्मान कार्डधारकों का एक जुलाई(डॉक्टर्स डे) से निजी अस्पतालों में इलाज नहीं किया जाएगा। सरकार की ओर से आयुष्मान योजना के तहत भुगतान न किए जाने के चलते निजी अस्पताल प्रबंधन ने इलाज न करने की घोषणा की है।

jito health insurance

👉 और जानकारी के लिए यहां क्लिक करें 👈

कई सालों से नहीं मिल रहा समय पर भुगतान

  • इंडियन मेडिकल एसोसिएशन(आइएमए) लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर आवाज उठा रही है, मगर भुगतान नहीं किया जा रहा है। jito health insurance
  • बता दें कि आयुष्मान योजना के तहत प्रदेश में 600 निजी अस्पताल सेवा दे रहे हैं।
  • निजी अस्पतालों को कई सालों से समय पर भुगतान नहीं किया जा रहा है।
  • निजी अस्पताल प्रबंधन की यह भी नाराजगी है कि बिना ठोस कारण के उनके बिलों में कटौती कर दी जाती है।
  • वर्तमान में निजी अस्पतालों ने सरकार से आयुष्मान योजना के तहत लगभग 200 करोड़ रुपये लेने हैं।
  • जिले के 26 निजी अस्पतालों को लगभग 2.5 करोड़ रुपये लेने हैं। यहां आयुष्मान योजना से जुड़े 5.20 लाख कार्डधारक हैं।
jito health insurance

बिना किसी गारंटी के मिलता है 10 लाख का लोन, जानें क्या है मुद्रा लोन योजना

सरकार व स्वास्थ्य विभाग को दिया जाएगा नोटिस jito health insurance

  • आइएमए साफ्टवेयर में संशोधन करने की भी कर मांग रही है, जिससे उनके द्वारा जारी किए गए बिल में कटौती के कारण का पता चल सके।
  • आइएमए के पदाधिकारियों को 16 मार्च को सरकार की ओर से भुगतान को लेकर आश्वस्त किया गया था, मगर भुगतान नहीं किया गया।
  • आइएमए की आयुष्मान कमेटी के चेयरमैन डॉ. सुरेश अरोड़ा ने बताया कि इस बारे में सरकार तथा स्वास्थ्य विभाग को नोटिस दिया जाएगा।

👉 स्कीम का लाभ उठाने के लिए क्लिक करें 👈

  • उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एमपी सिंह ने बताया कि आयुष्मान योजना के तहत कार्डधारकों का छह सरकारी अस्पतालों में भी पूर्णतया निश्शुल्क इलाज किया जाता है।
  • इनमें जिला नागरिक बादशाह खान अस्पताल, बल्लभगढ़ अस्पताल के अलावा कौराली, तिगांव, पाली तथा तिगांव स्वास्थ्य केंद्रों में इलाज किया जाता है। jito health insurance
  • सभी कार्डधारकों को बेहतर सेवा का प्रयास किया जाएगा। उनके पास अगर नोटिस आया तो उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया जाएगा।
jito health insurance

बारावी उत्तीर्ण उमेदवारांना पशुसंवर्धन विभागात नोकरीची संधी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Leave a Comment

error: Content is protected !!