star health insurance jayanagar विशेष अभियान चलाकर बनाया जायेगा आयुष्मान कार्ड

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

star health insurance jayanagar आज से आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। सरकार ने 18 से 31 जुलाई तक विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया है। सभी जनवितरण प्रणाली दुकानों पर लाभार्थी आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।

बता दें कि पटना जिला में 132943 परिवार का कार्ड बनाने का लक्ष्य है। विशेष अभियान के तहत प्रत्येक दिन प्रति पीडीएस दुकान 250 कार्ड निर्माण करना है।

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से छूटे लोगों के लिए मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का कार्ड बनाया जाएगा। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सभी जनवितरण प्रणाली की दुकानों पर 18 से 31 जुलाई तक विशेष अभियान चलाया जाएगा।

पटना जिला में 132943 परिवार का कार्ड बनाने का लक्ष्य है। विशेष अभियान के तहत प्रत्येक दिन प्रति पीडीएस दुकान 250 कार्ड निर्माण करना है।

star health insurance jayanagar

👉 स्कीम का लाभ उठाने के लिए यहां क्लिक करें 👈

आयुष्मान भारत

  • इसके लिए जिला में कार्यान्वयन इकाई का गठन डीएम की अध्यक्षता में किया गया है।
  • शिविर में पात्र लोगों को लाने की जिम्मेदारी सभी बीडीओ को दी गई है।
  • बीडीओ इस अभियान का अनुश्रवण करेंगे। star health insurance jayanagar
  • विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी मनोरंजन कुमार को अभियान की सफलता,
  • सिविल सर्जन को अभियान के संचालन तथा डीडीसी तनय सुलतानिया को अनुश्रवण का जिम्मा सौंपा गया है।
star health insurance jayanagar

👉 और जानकारी के लिए यहां क्लिक करें 👈

कार्ड बनवाने के लिए इन बातों का रखें ध्यान star health insurance jayanagar

  • पारिवारिक पहचान के लिए राशन कार्ड एवं व्यक्तिगत पहचान के लिए आधार कार्ड लेकर जनवितरण प्रणाली की दुकान पर पहुंचें।
  • कार्ड बनने के बाद प्रति परिवार प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज कराया जा सकेगा।
star health insurance jayanagar

लोन हवंय? फॉलो करा ‘या’ 8 Steps, तात्काळ मिळेल कर्ज…

कैसे और कहां बनवाएं आयुष्मान कार्ड

पारिवारिक समग्र आईडी के साथ एक पहचान पत्र (आधार कार्ड, पेन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी, सरकारी पहचान पत्र) ले जाएं।

कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केंद्र, यूटीआई-आईटीएसएल केंद्र पर जाकर पात्रता जांच कराएं और आयुष्मान कार्ड बनवाएं।

चिह्नित ग्राम रोजगार सहायक व वार्ड इंचार्ज के सहयोग से भी आयुष्मान कार्ड बनाए जा सकते हैं।

योजना से संबद्ध अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में आयुष्मान मित्र के माध्यम से नि:शुल्क कार्ड बनवाए जा सकते हैं।

भर्ती के समय अस्पताल में आयुष्मान कार्ड दिखाएं और नि:शुल्क उपचार का लाभ उठाएं। star health insurance jayanagar

star health insurance jayanagar

👉 ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन 👈

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

1 thought on “star health insurance jayanagar विशेष अभियान चलाकर बनाया जायेगा आयुष्मान कार्ड”

Leave a Comment

error: Content is protected !!